Azamgarh news :किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दीदारगंज थाना अंतर्गत वादी ने थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दी कि वादी की लड़की को घर से चली गयी, काफी-खोजबीन के बाद भी नहीं मिली है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 280/25 धारा 137(2) BNS बनाम 1.अज्ञात पंजीकृत कराये थे ।
विवेचना के दौरान धारा 64(1) ,87 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी थी जिसमें अभियुक्त तसलीम पुत्र नन्हे शाह नि0 ग्राम नगला उदई थाना घमौरा जनपद रामपुर का नाम प्रकाश में आया है जो अभियुक्त तशलीम उपरोक्त फरार चल रहा था।
दिनांक- 09.10.2025 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय़ हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त तसलीम पुत्र नन्हे शाह नि0 ग्राम नगला उदई थाना घमौरा जनपद रामपुर को पल्थी बाजार पहुंच कर शाहंगज मार्ग पर लगभग 500 मीटर आगे से समय सुबह 10.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।