Azamgarh news:छात्र गुटों के बीच विवाद में बीकॉम छात्र मोनू चौहान को लगी गोली, हालत गंभीर

B.Com student Monu Chauhan was shot during a dispute between student groups, his condition is critical.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मडया मोहल्ले में गुरुवार छात्र गुटों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। गोली लगने से मोनू चौहान (23 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उसके साथियों ने आनन-फानन में लक्षिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मोनू चौहान किराए के मकान में रहकर डीएवी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को किसी बात को लेकर दो छात्र गुटों में कहासुनी हो गई, इसी दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली मोनू के जबड़े में जा लगी। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घायल छात्र के बाबा बंसराज चौहान ने बताया कि मोनू के पिता बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। परिवार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे सदमे में हैं।बाबा बंसराज चौहान ने दो नामजद युवकों के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button