Deoria news:पुलिस अधीक्षक देवरिया कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्पर
Superintendent of Police, Deoria, is ready to improve law and order.
देवरिया। जनपद को एक सख्त ईमानदार और तेजतर्रार, पुलिस अधीक्षक के रूप में संजीव सुमन मिले हुए हैं जिन्होंने अपने कामकाज के भरोसे जनता का विश्वास जीता है आम जनमानस के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर एक नई उम्मीद जगी है पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कार्यशैली संवेदनशीलता और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता सराहनीय किसी भी घटना पर त्वरित निर्णय लेते हैं ऐसे ही एक मामला एकौना में रामलीला के दौरान हुए विवाद में खुद मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत किया और दोषियों के खिलाफ कर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी और ए साई को मौके पर ही लाइन हाजिर कर दिया पुलिस अधीक्षक में साफ संदेश दिया है कि जनपद में मैं जब तक हूं किसी भी गलत गतिविधियों मैं पाए जाने वाले को कानून के दायरे में आने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने इकौना की घटना को लेकर आम जनमानस को इस बात का भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में इस घटना से जुड़े अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।