Azamgarh news:स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की तृतीय पुणतिथि मनाई गई
The third death anniversary of late leader Mulayam Singh Yadav was celebrated.
लालगंज/आजमगढ़:समाजवादी पार्टी विधानसभा लालगंज के कार्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार श्रद्धेय स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की तृतीय पुणतिथि विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन की अध्यक्षता मे मनायी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी का आशीर्वाद सदैव हमारे उपर रहता था। उन्होने मुझ जैसे गरीब कार्यकर्ता को विधानसभा और लोकसभा का टिकट देकर बहुत बड़ा एहसान किया था। नेता जी हमेशा से गरीब कार्यकर्ताओ की हमेशा मदद करते थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि नेता जी हमेशा गाँव गरीब और किसान की बात करते थे उन्होने किसानो छात्रो सभी के लिए काम किया।श्रद्धेय नेता जी ने सेना के जवानो के शहीद होने पर उसके पार्थिव शरीर को घर पहुँचाने का कार्य नेता जी ने किया था। नेता जी ने अपने संघर्ष के बल पर एक अलग पहचान बनायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि नेता जी से जुड़ी तमाम यादे आज ताजा हो गयी। नेता जी ने सबको समाहित करके चलते थे । कार्यक्रम को गोविन्दा गौतम श्याम कन्हैया यादव सहित आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर शहीम खान, अमित कन्नौजिया,तेरसू मौर्य,आलोक राजभर,जय सिंह चौहान,आशीष कश्यप,नीरज राय,चन्दन सिंह,राजू यादव,नूर आलम, समीर अहमद,मोहम्मद ताहिर,अजीम अहमद, साहबलाल यादव,राजू यादव,रामअधार यादव, सूरज यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे ।