Azamgarh news:दो दिवसीय मेला में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को रात्रि में विसर्जन हेतु ले जा कर विसर्जित किया गया
The idol of Goddess Durga installed at the two-day fair was taken for immersion at night.
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आज़मगढ़ )शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को वाहनों पर आकर्षक ढंग से सजा कर डीजे की धुन पर नाचते-गाते वृहस्पतिवार की रात्रि में विसर्जन हेतु ले जा कर विसर्जित किया गया।विसर्जन कार्यक्रम सकुशल श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हो गया। वृहस्पतिवार को देर शाम न्यू स्टार क्लब,सहारा क्लब,न्यू शिवा परिषद,एकता युवा परिषद,राष्ट्रीय युवा परिषद,शिव शक्ति दल,महाशिव शक्ति दल,बजरंग दल,पुष्पांजलि क्लब सहित अन्य पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति को पूजा-पाठ करके वृहस्पतिवार की शाम को आकर्षक ढंग से सजाएं गए वाहनों पर रख कर डीजे की धुन पर धिरकते हुए ,कलाकारों द्वारा रास लीला आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए नगर भ्रमण करा कर मिर्जा आदमपुर में पोखरे में विसर्जन किया गया ।विसर्जन के लिए जा रही माँ दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद लेने वाले सड़क के किनारे खड़ा हो कर मूर्ति का दर्शन कर कार्यक्रमो का आनन्द ले रहे थे।विसर्जन के दौरान मूर्ति के विद्युत तारों से छू जाने की संभावना के कारण शाम 6:40 बजे से देर रात्रि तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी।शासन-प्रशासन के निर्देशों के बाद भी रात भर नगर डीजे की धमक से दहल रहा था ।जिससे छोटे बच्चे ,बुजुर्गों व मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।विसर्जन स्थल पर हाइड्रा मशीन न होने पर कमेटियों की नाराजगी पर हाइड्रा मशीन मंगायी गयी तब जा कर विसर्जन किया गया।मौके पर उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा,क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे।वही नगर में पुलिस की कोई व्यवस्था देखने को नही मिली जो चर्चा का विषय बना रहा।