Azamgarh news:सीता जी का पुष्प वाटिका में श्रीराम से प्रथम मिलन
Sita's first meeting with Shri Ram in the flower garden
लालगंज (आजमगढ़) आदर्श युवा रामलीला समिति बहादुरपुर द्वारा आयोजित रामलीला के तीसरे दिन गुरुवार के मंचन में भक्तिमय वातावरण में दर्शकों ने अद्भुत धार्मिक उत्सव का आनंद लिया।तीसरे दिन के मंचन में सीता जी का पुष्प वाटिका में श्रीराम से प्रथम मिलन,राजा जनक द्वारा धनुष भंग की प्रतिज्ञा,रावण–बाणासुर संवाद,जनक जी का संताप,
लक्ष्मण का क्रोधित होना,
विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम द्वारा शिव धनुष खंडन,परशुराम जी का आगमन व क्रोध, लक्ष्मण–परशुराम संवाद,
जनक द्वारा अयोध्या निमंत्रण भेजना,राजा दशरथ द्वारा बारात सहित आगमन तथा श्रीराम–सीता विवाह जैसे पवित्र प्रसंग मंच से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर मंच पर राजा जनक की भूमिका अमित शर्मा, विश्वामित्र शंकर यादव,
लक्ष्मण कृष्ण शर्मा,सीता अंश राय,बाणासुर सुधीर मौर्य,रावण राहुल यादव,
परशुराम राजन शर्मा,राजा दशरथ अमित सिंह,भारत दिनकर राय,शत्रुघ्न गणेश राय,वशिष्ठ मनीष यादव,
तथा मंत्री सुरेंद्र राय ने निभाई।कार्यक्रम का मंच संचालन विशाल तिवारी द्वारा किया गया।संपूर्ण आयोजन का संचालन आदर्श युवा रामलीला समिति बहादुरपुर के संरक्षण एवं निर्देशन में हुआ। समिति अध्यक्ष आशीष राय ने अपने संबोधन में कहा “रामलीला केवल नाट्य मंचन नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का आदर्श और मर्यादा का पाठ है।हमारी समिति का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा ले और समाज में मर्यादा, सम्मान व धर्म की भावना बनी रहे।मैं सभी कलाकारों, सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को भव्य सफलता दी।दर्शकों ने भावपूर्ण प्रसंगों और कलाकारों के जीवंत अभिनय की भरपूर सराहना की।कार्यक्रम का समापन जयघोष “जय श्रीराम”के साथ हुआ।