लोकतंत्र की रक्षा को लेकर AAP का हल्ला बोल,न्यायपालिका की गरिमा पर चोट बर्दाश्त नहीं

मुख्य न्यायाधीश पर हमले को लेकर आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आजमगढ़: भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) पर न्यायालय परिसर के अंदर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी, आजमगढ़ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन जिला प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।कार्यकर्ताओं ने न्यायपालिका की गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा को लेकर नारे लगाते हुए इस घटना की तीव्र निंदा की।प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा, “मुख्य न्यायाधीश पर न्यायालय के भीतर हुआ हमला लोकतंत्र और न्यायपालिका के प्रति सीधा अपमान है। आम आदमी पार्टी इस अमर्यादित घटना की कड़ी निंदा करती है। न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सम्मान सर्वोच्च है, और इसे कोई भी ताकत चोट नहीं पहुँचा सकती। यह हमला संविधान और हमारे लोकतंत्र पर हमला है। हम महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।”प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा, “यह घटना अत्यंत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह केवल न्यायपालिका के सम्मान पर नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की नींव पर हमला है। दोषियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा, “न्यायपालिका पर हमला हमारी संवैधानिक व्यवस्था पर हमला है। आम आदमी पार्टी इस घटना के विरोध में एकजुट है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहेगी।”विरोध प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस अमर्यादित घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, अन्नू राय, उमेश यादव, एम.पी. यादव, रमेश पांडेय, बाबूराम यादव, अशोक मौर्य, नूरुज्जमा, एड. कालीमुर्रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button