Azamgarh news:आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य पथ संचलन का आयोजन, सैकड़ों स्वयंसेवक हुए शामिल

A grand procession was organised to mark the 100th anniversary of the RSS, with hundreds of volunteers participating.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बृहस्पतिवार को एक भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संचलन झारखंडे महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर गोरिया बाजार होते हुए पुनः झारखंडे महादेव मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख आदरणीय राजेंद्र जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला प्रचारक श्रीमान रमाकांत जी, नगर संघचालक महेंद्र सिंह, नगर प्रचारक मनीष जी, नगर कार्यवाह प्रवीण यादव, रामपाल सिंह, राधेश्याम सिंह, उमेश, विशाल, ऋतिक, मोनू, राजू सिंह समेत सैकड़ों स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे। संपूर्ण पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रनिष्ठा का अद्भुत प्रदर्शन किया। मार्ग के दोनों ओर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर संघ के स्वयंसेवकों का स्वागत किया। वातावरण में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” जैसे नारों से देशभक्ति की गूंज सुनाई दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेंद्र जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और समाज निर्माण के संकल्प का अवसर है। प्रत्येक स्वयंसेवक को समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन के संस्कार पहुँचाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि संघ की यात्रा 1925 से प्रारंभ होकर आज समाज के हर वर्ग तक पहुँची है, और आने वाले वर्षों में राष्ट्र निर्माण की दिशा में संघ की भूमिका और अधिक सशक्त होगी।
अंत में झारखंडे महादेव मंदिर में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button