Azamgarh news:मंथरा के कुटिल चाल से कैकई ने राम को 14 वर्षों के लिए वनवास भेजा

Due to Manthara's cunning trick, Kaikeyi sent Rama to exile for 14 years.

लालगंज/आजमगढ़:आदर्श युवा रामलीला समिति के द्वारा चौथे दिन शुक्रवार के मंचन में कैकई दशरथ संवाद हुआ जिसमें कैकेई ने अपना दो वरदान मांगा पहला भरत को राजगद्दी और दूसरा राम को 14 वर्षों का बनवास। यह सुनकर अयोध्या में कौतूहल मच गई राम बन जाने लगे अयोध्या के सभी लोग उनके साथ जाने को तैयार हो गए राम ने सभी को समझा कर वापस भेजा और सुरसर नदी के पास पहुंचकर केवट से विनय किया।केवट ने अपने नौका में बिठाकर राम को गंगा के उस पार किया । आदि दृश्य रंगमंच से दिखाया गया। जिसमें दशरथ अमित सिंह,कैकेई रमेश यादव,कौशल्या अंशु शर्मा,सुमित्रा रमन राय,सुमंत विशाल यादव,मंथरा शंकर यादव,राम आशीष तिवारी, लक्ष्मण कृष्ण शर्मा,वशिष्ठ मनीष यादव,केवट शंकर, मंत्री सुरेंद्र राय,व्यास विजई राय मंच का संचालन विशाल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button