देवबंद में ऐतिहासिक मुलाकात: अमीर खान मुत्तकी और मौलाना अरशद मदनी ने की अहम बातचीत
दारुल उलूम में अमीर खान मुत्तकी का आगमन, मौलाना अरशद मदनी संग धार्मिक व शैक्षिक विषयों पर चर्चा
सहारनपुर/देवबंद: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे ने देवबंद में हलचल पैदा कर दी है। शनिवार को मुत्तकी अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दारुल उलूम देवबंद पहुंचे। दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए देवबंद तक उनका सफर भव्य स्वागत और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न हुआ।दारुल उलूम परिसर में मुत्तकी का कार्यक्रम बेहद विशेष और सुव्यवस्थित रहा। उन्होंने यहां लगभग पाँच घंटे तक रुककर न केवल इस्लामी विद्वानों और मौलानाओं से मुलाकात की, बल्कि अफगानिस्तान से आए 20 छात्रों से भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनके अनुभव, अध्ययन और इस्लामी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की।मुत्तकी ने अपने प्रवास के दौरान मौलाना अरशद मदनी, प्रमुख इस्लामी विद्वान और दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ शिक्षक, से भी मुलाकात की। दोनों के बीच धार्मिक, शैक्षिक और अंतरराष्ट्रीय इस्लामी सहयोग से जुड़े विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई।दारुल उलूम देवबंद जो सदियों से इस्लामी शिक्षा और शांति का केंद्र रहा है, ने इस ऐतिहासिक आगमन के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ कीं। परिसर में सफाई, सजावट और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे अतिथि को पूर्ण सम्मान और आरामदायक वातावरण प्रदान किया गया।मुत्तकी ने दारुल उलूम में नमाज़ अदा की और इस्लामी नेताओं से मिलकर धार्मिक व शैक्षिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने देवबंद की शिक्षा परंपरा, उसकी वैश्विक प्रतिष्ठा और इस्लामी एकता में उसके योगदान की सराहना की।दारुल उलूम देवबंद की यह यात्रा न केवल भारत-अफगानिस्तान संबंधों में नई सकारात्मक ऊर्जा लेकर आई, बल्कि देवबंद की धार्मिक और शैक्षिक महत्ता को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः रेखांकित किया। स्थानीय लोगों में इस भव्य और ऐतिहासिक आगमन को लेकर गहरा उत्साह और गर्व देखा गया।