Deoria news: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतालपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन।
देवरिया।
बैतालपुर ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैतालपुर में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने की। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व की, चर्चा करते हुए बताया कि यह किसी भी व्यक्ति के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का अभिन्न हिस्सा है और इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में राकेश पासवान (BPM), सुनील मद्धेशिया (BCPM), अमितेश सोनकर (NMS), आनंद सोनकर (HS), फार्मासिस्ट अजीत प्रताप सिंह व केशवधर द्विवेदी व (LT) शैलेंद्र ओमप्रकाश भारती समेत समस्त पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया गया ।