Gazipur News : सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मां सिद्धिदात्री बुढ़िया माई का किया दर्शन-पूजन, बोले “भारत की आध्यात्मिक चेतना ही राष्ट्र की शक्ति है”
Ghazipur News: Chief Minister Yogi Adityanath reached Siddhpeeth Hathiyaram Math – visited and worshipped Mother Siddhidatri Budhiya Mai, said, “The spiritual consciousness of India is the strength of the nation.”
Gazipur News :
जखनिया/गाजीपुर। जखनियां क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धिदात्री माँ बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिद्धपीठ 900 वर्ष पुराना है, जहाँ ऋषियों ने तपस्या कर माँ को प्रकट किया था। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए यहाँ श्रद्धा भाव से आते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर जनपद समृद्ध परंपरा की भूमि है, जिसकी पहचान धरती माता की प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे जर्मनी और ब्रिटेन अपनी-अपनी पहचान रखते हैं, वैसे ही भारत त्रेता युग से ही आध्यात्मिक और धार्मिक देश के रूप में जाना जाता है। बक्सर में विश्वामित्र के यज्ञ से लेकर आज तक भारत की भूमि ने आध्यात्मिक ऊर्जा दी है।
उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी लोकमंगल की कामना में सदैव समर्पित रहते हैं। संत समाज की यही आध्यात्मिक चेतना भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि आज से 7–10 वर्ष पहले यह केवल सपना था कि पूरा देश सनातन के सूत्र में बंधेगा — आज वह संकल्प साकार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम को उनकी जन्मभूमि पर स्थापित कर देश को गर्व का अवसर दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “भारत की परंपरा यही है कि यहां भविष्यवाणी भी धर्म के आधार पर होती है। गाजीपुर को ऋषि विश्वामित्र के नाम से मेडिकल कॉलेज समर्पित किया गया है। हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा ही राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है।”
उन्होंने कहा कि परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करना होगा। “जो बोलते हैं, वही पूरा करते हैं — यही डबल इंजन सरकार की पहचान है।” मुख्यमंत्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में वीरता दिखाने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल के परिजनों और 1971 के महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडे के परिजनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति ने कहा कि “योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की देवभूमि की मिट्टी से निकले हैं। जब योगी जी गोमाता के चरणों में शरणागत हुए तो ऐसा लगा मानो भगवान स्वयं अवतरित हुए हों। उनका जीवन राम के चरित्र से प्रेरित और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है।”
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, एमएलसी विनीत सिंह, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, विधायक बेदीराम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, बृजेंद्र राय, सानंद सिंह, देवरहा बाबा, सत्यानंद महाराज, जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष यादव ने किया। समापन के उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ परिसर में प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।
मुख्यमंत्री ने कानपुर क्षेत्र के प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह की वयोवृद्ध माता रुक्मिणी देवी को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।