Azamgarh news:भव्य रूप से आयोजित हुआ मालतारी मेला, हजारों ग्रामीणों की रही उपस्थिति
Malatari fair was organised in a grand manner, thousands of villagers were present.
आजमगढ़ 11 अक्टूबर:भदाव रोड स्थित मालतारी माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित मालतारी मेले का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। शनिवार को शाम 4:00 बजे से शुरू हुए मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाई।मेले में सैकड़ों दुकानों की रौनक ने मालतारी बाजार को जीवंत कर दिया। दूर-दूर से आए दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने मेले को एक पर्व जैसा स्वरूप दिया। पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिसमें माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा को स्थापित किया गया।माँ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन श्रद्धा और जनसहयोग से किया गया है। उन्होंने दूर-दराज से आए दुकानदारों का आभार व्यक्त किया और सभी श्रद्धालुओं को माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होने की शुभकामनाएं दीं।समिति के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं — यशवंत, मुन्ना, गुड्डू, प्रमोद, राजेश, अभिषेक, सूरज, जेपी मौर्य और ने मेले में आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता जताई।