Azamgarh news:अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन
आजमगढ़:ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान और उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) संयुक्त तत्वावधान में “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अतरौलिया मे किशोरियों के साथ एक संवाद का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ 0 हरिश्चंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार पांडेय BCPM , वन स्टॉप सेंटर आजमगढ़ की प्रभारी सरिता पाल, ममता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से बबीता यादव रही । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG), उत्तर प्रदेश राज्य के 50 से अधिक संस्थाओं का एक नेटवर्क है, जो किशोरियों के सशक्तिकरण और उनके समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करता है, ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान भी इस नेटवर्क का ही हिस्सा है जो अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समुदाय एवं विद्यालयों में किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के विभिन्न आयामों के साथ साथ उनके कौशल, समान अवसर और सशक्त निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं और नीतियों के साथ समन्वय कर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रयासों के माध्यम से न केवल किशोरियों को लाभ मिला, बल्कि राज्य की सामाजिक और शैक्षिक प्रगति में भी योगदान सुनिश्चित हुआ। डॉ हरिश्चंद्र द्वारा लड़कियों को स्वास्थ्य सुरेश कुमार पांडेय के द्वारा शिक्षा और सुरक्षा सरित पाल जी द्वारा सुरक्षा से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं हेल्प लाईन नंबर एवं उसके उपयोग किन परिस्थितियों में कैसे किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्य क्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए कार्य क्रम समाप्त किया गया। आज के कार्य क्रम में सौरभ, संजय, खुशबू एवं जान्हवी दत्त का सहयोग रहा।