आजमगढ़ में मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत महिला सुरक्षा पर जनपदीय कॉन्फ्रेंस आयोजित
Azamgarh police organised a district conference on women's safety.
आजमगढ़ 11 अक्टूबर :महिला सुरक्षा सम्बन्धी जनपदीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन,(मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस की पहल), शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी द्वारा मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अन्तर्गत महिला सुरक्षा सम्बन्धी जनपदीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया।उक्त कॉन्फ्रेंस में जनपद के विभिन्न सरकारी/निजी चिकित्सालयों, शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिलाओं सहित मुख्य बाजारों के व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।sम्मेलन के दौरान प्रतिष्ठानों के भीतर एवं आसपास महिला सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का चिन्हीकरण किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।इस दौरान प्रतिभागियों को हेल्पलाइन नम्बरों, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, साइबर अपराधों, महिला सम्बन्धी अपराधों, *POSH Act (कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न – रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम, 2013)* तथा अन्य नये कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 163 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।इसअवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी ने कहा,“महिला सुरक्षा एवं सम्मान केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। मिशन शक्ति का उद्देश्य है कि महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षित वातावरण मिले ताकि वे निर्भीक होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें। आजमगढ़ पुलिस सदैव महिलाओं की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।” ,कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक थाना ए०एच०टी०, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।