Azamgarh news:इलाज के दौरान दम तोड़ गया सर्पदंश पीड़ित युवक, परिवार में मचा मातम
इलाज के दौरान दम तोड़ गया सर्पदंश पीड़ित युवक, परिवार में मचा मातम
अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजोर गांव में बीती रात एक युवक के सर्प काटने से मौत हो गई बताया गया है कि गंजोर गांव के पूर्व प्रधान मुन्ना यादव के भतीजे आदित्य यादव की रात में सिवान में गए घूमते समय सर्प ने काट लिया परिजनों को जानकारी होने पर इलाज के लिए ले गए आराम महसूस होने पर घर ले आए वही रात में दो बजे के आस पास दोबारा तबियत गड़बड़ होने पर हॉस्पिटल ले जाते समय 22 वर्षीय आदित्य ने दम तोड़ दिया आदित्य अपने एक बहन में इकलौता भाई था वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।