अतीक अहमद के बेटे अली को झांसी जेल ले जाने वाले इंस्पेक्टर निलंबित
Inspector suspended for taking Atiq Ahmed's son Ali to Jhansi jail
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल ले जाने वाले इंस्पेक्टर अशोक कुमार को नियम उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।जानकारी के अनुसार, अभिरक्षा के दौरान अली अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी कि “अब उसे सताया न जाए।” इसे सुरक्षा में चूक और नियमों के उल्लंघन के रूप में देखते हुए यह कार्रवाई की गई। साथ ही, अली को ले जाने वाले दो दारोगा और पांच हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
नैनी से झांसी जेल शिफ्टिंग
अली अहमद को 1 अक्टूबर 2025 को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल स्थानांतरित किया गया था। उसे ले जाने के लिए पुलिस लाइन से आठ पुलिसकर्मियों की टीम तैनात थी, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे थे।झांसी पहुंचने पर अली ने मीडिया से बातचीत की, और बाद में जेल के भीतर उसकी तलाशी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया।
अली अहमद पर दर्ज मामले
अली पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी और हत्या की धमकी का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे नैनी जेल भेजा गया था।इसके अलावा, अली अहमद उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनरों की हत्या के मामले में भी आरोपी है। जांच के दौरान उसकी बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद किए जाने पर डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डर संजय द्विवेदी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।बताया जा रहा है कि अली से उसका छोटा भाई आबान अहमद कई बार जेल में मिलने गया था। लगभग 38 महीने नैनी जेल में रहने के बाद अली को हाल ही में झांसी जेल स्थानांतरित किया गया था।