Deoria news, महिला से चैन चीन की सूचना पर पुलिस परेशान
महिला से चेन छिनने की सूचना पर पुलिस परेशान।
देवरिया।
बरहज नगर में महिला से चैन चीन की सूचना पर पुलिस परेशान रहीं
पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले का काम किया लेकिन चेन स्नेचरों की पहचान नहीं हो सकी। बाद में महिला के पति ने शिकायती, पत्र वापस ले लिया ।
चेन स्नेचरों की पहचान नहीं*: पुलिस चेन स्नेचरों की पहचान नहीं कर सकी।शिकायत वापस महिला के पति सुधीर मद्धेशिया ने शिकायत वापस कर लिया और घर चला गया।
संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया चोरी की घटना सही नहीं थी।