आजमगढ़:शिब्ली कॉलेज में तिरंगा मेला व म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का भव्य आयोजन,शिब्ली कॉलेज में एनएसएस-एनसीसी छात्रों की रचनात्मकता ने लुभाया मन
देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा मेला: शिब्ली कॉलेज में उमड़ा जनसमूह
आजमगढ़, 12 अगस्त: “हर घर तिरंगा” अभियान के द्वितीय चरण के अंतिम दिवस पर शिब्ली नेशनल कॉलेज प्रांगण में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर चीफ़ प्रॉक्टर डॉ. एहतेशामुल हक़, प्रो. मोहम्मद ख़ालिद, प्रो. अहमद अली, डॉ. आसिम ख़ान एवं डॉ. जफर आलम सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।उद्घाटन के पश्चात देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, लघु नाट्य मंचन और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ सम्मिलित थीं। कॉलेज परिसर को तिरंगे के रंगों से सजाकर एक अद्वितीय देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया गया।वृहद तिरंगा मेला में एनएसएस, एनसीसी एवं विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के रंगों से भारत का नक्शा, राष्ट्रीय ध्वज, इंडिया गेट जैसी कलात्मक आकृतियाँ बनाई। साथ ही, तिरंगे के तीन रंगों में सजे खाद्य पदार्थों के आकर्षक प्रेज़ेंटेशन स्टॉल लगाए गए, जिनकी जानकारी प्राचार्य महोदय को दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. नफ़ीस अहमद, प्रो. रियाज़ मोहसिन ख़ान, डॉ. मीसम अब्बास, डॉ. शफ़ीउज़्ज़मा, डॉ. अब्दुल ग़फ़्फ़ार, श्री नसीम ख़ान एवं फ़ैज़ान अहमद ने किया।कार्यक्रम के सफल संचालन पर प्राचार्य ने सभी को बधाई दी और बताया कि हर घर तिरंगा जैसे अभियान हमें एक ज़िम्मेदार नागरिक होने देशभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य करते हैं।