Azamgarh news:सांड के हमले से 55 वर्षीय महिला की मौत, इलाज कराने आई थी अतरौलिया
Atraulia: A 55-year-old woman died after being attacked by a bull. She had come to Atraulia for treatment.
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
Azamgarh news:थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर स्थित सिनेमा हॉल के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सांड के हमले से इलाज कराने आई 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव निवासी मेवालाल अपनी पत्नी इंद्रावती देवी (55) के साथ अपने निज निवास लक्ष्मण पुरी कॉलोनी फैजाबाद से बस द्वारा अतरौलिया किसी स्किन रोग विशेषज्ञ को दिखाने आए थे। दोपहर लगभग 12:30 बजे बस से उतरकर जब दोनों सिनेमा हॉल के समीप पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से एक बेकाबू सांड ने इंद्रावती देवी पर जोरदार हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और सड़क पर गिर पड़ीं।
आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें राजा जयलाल सिंह शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सिर में आई गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हुई है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति मेवालाल सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके तीन पुत्र पप्पू, अप्पू और लल्लू तथा दो पुत्रियां आरती व सरिता हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पति मेवालाल ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर रोक लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।