Azamgarh news:कप्तानगंज-अहिरौला मार्ग के निर्माण को मिली स्वीकृति, भाजपा नेता सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी और एमएलसी विजय बहादुर पाठक का जताया आभार
Construction of Kaptanganj-Ahirola road approved, BJP leader Sushil Singh expressed gratitude to Chief Minister Yogi and MLC Vijay Bahadur Pathak
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ जनपद के भाजपा नेता सुशील सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कप्तानगंज से अहिरौला मार्ग (राजमार्ग संख्या 233) की 21 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए विधान परिषद सदस्य माननीय विजय बहादुर पाठक जी ने विधान परिषद में प्रश्न उठाया था। इस मामले में उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। भाजपा नेता सुशील सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा सड़क निर्माण के लिए निरंतर प्रयास और पहल करने पर एमएलसी विजय बहादुर पाठक जी को विशेष धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से कप्तानगंज, अहिरौला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति प्राप्त होगी।