ग्रामीण क्षेत्रों में फैशन और रोजगार का संगम बना ‘इंडियन जींस पॉइंट,प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद ने युवाओं को दी प्रेरणा

Inauguration of 'Indian Jeans Point' in Bindra Bazaar, State Secretary Mohammad Shahid urged the youth to become self-reliant.

Inauguration of ‘Indian Jeans Point’ in Bindra Bazaar, State Secretary Mohammad Shahid urged the youth to become self-reliant.

आजमगढ़। जिले के बिंद्रा बाजार में रविवार को “इंडियन जींस पॉइंट” का भव्य उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद पहुंचे।कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रोपराइटर अब्दुल्लाह शेख ने प्रदेश सचिव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश सचिव ने स्थानीय व्यवसायियों और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से भी मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए  मोहम्मद शाहिद ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को शिक्षा और रोजगार के साथ-साथ व्यवसाय और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे “नौकरी के पीछे भागने के बजाय खुद रोजगार सृजनकर्ता बनने” की दिशा में कार्य करें।इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश के युवाओं की बेहतरी और रोजगार के अवसरों पर गंभीरता से ध्यान दे।अंत में प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद ने “इंडियन जींस पॉइंट” की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्टार्टअप और व्यापारिक पहलें न केवल रोजगार सृजन का माध्यम हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक फैशन और आर्थिक विकास की दिशा में भी बड़ा कदम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button