Gazipur News : कृतसिंहपुर में चोरों ने बोला धावा, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ — परिवार में मचा कोहराम
Gazipur News: कृतसिंहपुर में चोरों ने बोला धावा, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ — परिवार में मचा कोहराम
जखनिया गाज़ीपुर । भूड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कृतसिंहपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव निवासी राजनाथ यादव के घर से चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित राजनाथ यादव ने बताया कि रात में भोजन करने के बाद पत्नी रागिनी यादव बच्चों संग कमरे में सो गईं, जबकि वे स्वयं बहन कुसुम और माँ लाची देवी के साथ बरामदे में सो रहे थे। रात करीब एक बजे कुसुम ने टॉर्च माँगने के लिए रागिनी को आवाज दी, लेकिन कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पूरब दिशा का दरवाज़ा खुला हुआ था और कमरे की अलमारी टूटी पड़ी थी।
थोड़ी देर में जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में दो बॉक्स टूटे हुए और सोने-चांदी के डिब्बे बिखरे पड़े मिले। पीड़ित ने बताया कि चोर ₹40,000 नगद, दो सोने की चेन, तीन अंगूठी, एक नथिया, नथुनी, मांगटीका, झुमका, बाली, आयरन, मंगलसूत्र, तीन लॉकेट, चांदी की दो पायल, एक कमर पेटी, एक मेहंदी छल्ला, छह बिछिया, दो करधनी समेत अन्य कीमती सामान ले उड़े।
घटना के बाद घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रोते-बिलखते परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में टूटे बॉक्स और खाली डिब्बियों को समेटा। चोरी की इस वारदात से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।