Deoria news, 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारी
20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारी।
देवरिया।
जनपद के लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि कुंडावलटोला में एक 20 वर्षीय व्यक्ति की ला स उसके घर के बगल में ही मिली है थाना अध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी पुलिस उपाधीक्षक सलेमपुर मनोज कुमार एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह और एसपी संजीव सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मैं जुट गई है , मेरी जानकारी के अनुसार हरीकुंडावल टोला निवासिनी 20 वर्षीय मनीषा पुत्र वीरन की बताई जा रही है मनीषा क्लास घर के पास की गली में मिली पुलिस ने को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है मौके पर डॉग स्क्वाड फारेसिक टीम, एसओजी टीम पहुंच गई है मृतका कुल 8 भाई बहनों के बीच तीसरे नंबर की बताई जा रही है, मनीषा 11कक्षा की छात्रा थी, मनीषा के मौत का खुलासा जांच के बाद ही होगा। जनपद से लेकर स्थानीय प्रशासन तेजी से जांच में जुट गई है ।