कांतारा: चैप्टर 1’ की सफलता पर ऋषभ शेट्टी काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे आभार प्रकट
Rishabh Shetty to express gratitude at Kashi Vishwanath Temple for the success of 'Kaantara: Chapter 1'
मुंबई: ऋषभ शेट्टी और होम्बाले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। देशभर से शानदार समीक्षाएँ मिलने के बाद फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इस सफलता के लिए अब ऋषभ शेट्टी देवों की नगरी वाराणसी जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव को धन्यवाद अर्पित करेंगे।यह दौरा सिर्फ आभार प्रदर्शन नहीं बल्कि फिल्म की आध्यात्मिक भावना का भी प्रतीक है। कांतारा: चैप्टर 1 आस्था, संस्कृति और प्रकृति के गहरे संबंध को दिखाती है, और वाराणसी में इसका प्रमोशन इस आत्मा को और प्रबल बनाता है।केजीएफ और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, होम्बाले फिल्म्स की यह परियोजना भी अपनी भव्यता और सांस्कृतिक गहराई के लिए सराही जा रही है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान ने मिलकर इसे दृश्य और भावनात्मक दोनों स्तरों पर खास बनाया है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब भारत की आत्मा का वैश्विक उत्सव बन चुकी है।