Gazipur News : झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
गाजीपुर
Gazipur News : झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
गाजीपुर। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब झाड़ियों के पास एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़का) का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। सूचना पाकर समाजसेवी कुंवर वीरेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल जय कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे, जिनके सहयोग से नवजात के शव को मर्चुरी रूम में रखवाया गया। पुलिस ने शिशु की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवजात किसी अस्पताल या घर से लापता तो नहीं था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।