Azamgarh news:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लालगंज नगर का शताब्दी वर्ष पर विजय दशमी उत्सव

Vijay Dashami celebration on the centenary year of Rashtriya Swayamsevak Sangh Lalganj city

लालगंज (आजमगढ ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लालगंज नगर का शताब्दी वर्ष पर विजय दशमी उत्सव राधा कृष्ण बस्ती कन्या पाठशाला गली गोला बाजार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 को लालगंज नगर में पद संचलन व एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भगवा ध्वज व भारत माता के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डा0 अम्बरीष सिंह ने संघ की सौ वर्षों की यात्रा पर स्वयं सेवको को जानकारी दी । संघ द्वारा सामाजिक परिवर्तन व राष्ट्र निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों को साझा करते हुए बताया कि शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन से ही समरस समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। शताब्दी वर्ष में सात चरणों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो का विस्तार पूर्वक जानकारी दिये। कार्यक्रम मे सहजिला संघचालक डा0 ज्वाला प्रसाद,जिला प्रचार आलोक,व्यवस्था प्रमुख चन्दन,नगर कार्यवाह आदर्श,सुशील,नगर प्रचारक अखिल,उत्कर्ष,अरविन्द,रंजन,ओम प्रकाश,अरुण कुमार,रजनीश, संजय, विनोद,कृष्ण कुमार,रंजीत, रोमी सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button