Azamgarh news:संघ परिवार जैगहां से पटवध सरैया सियरहां का पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न, स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में रहे उपस्थित

The procession of Sangh Parivar from Jaghan to Patvadh Saraiya Siarhan concluded, volunteers were present in full uniform.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज संघ परिवार द्वारा मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को जैगहा बाजार स्थित सूर्य पुष्प वाटिका मैरेज हाल से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह नगर का चौथा पथ संचलन कार्यक्रम था, जो शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री रमाकांत जी (जिला प्रचारक, आर्यमगढ़) सहित संघ के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संगठन, अनुशासन और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए प्रबोधन किया। पथ संचलन में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। यह संचलन सूर्य पुष्प वाटिका मैरेज हाल से आरंभ होकर जैगहा बाजार होते हुए पटवध सरैया बाजार से सेठारी,श्रीनगर (सियरहां) होते हुए पुनः मैरिजहाल परिसर में समाप्त हुआ। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी गई।
पथ संचलन कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button