Azamgarh news:पटवध सरैया बाजार का मेला धूमधाम से संपन्न, मां दुर्गा की तीन प्रतिमाओं ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान

The Patwadh Saraiya Bazaar fair concluded with great fanfare; three idols of Goddess Durga attracted the attention of devotees.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा मेला बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। मेले में मां दुर्गा की तीन भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिनका दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।पहली प्रतिमा दुर्गा शक्ति दल की ओर से बाजार के दक्षिणी छोर पर चांदपुर सरैया बाजार की महारानी के नाम से स्थापित की गई थी। दूसरी प्रतिमा मां भवानी शक्ति दल द्वारा शिव मंदिर के सामने, जबकि तीसरी प्रतिमा नवयुवक मंगल दल की ओर से आर.के.वी.एम. इंटर कॉलेज गेट के सामने पटवध की महारानी के नाम से लगाई गई थी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सीडब्लूसी बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रूद्रप्रकाश राय, सूरज प्रकाश राय, राहुल प्रजापति, महेंद्र गुप्ता, अशोक राय ग्राम प्रधान शिव बदन राम उपस्थित रहे। मेले में दूर-दराज के जनपदों से भी लोग पहुंचे थे। खजला और जलेबी की दुकानें विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं चाट, चाउमीन, पानीपुरी और केले की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाएं भी उत्साहपूर्वक मेले में खरीदारी करती नजर आईं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे स्वयं पूरे पुलिस बल के साथ मेले का लगातार चक्रमण करते रहे। पुलिस की सक्रियता से मेला शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button