Azamgarh news:चोरी के आभूषण, मोबाइल व नकदी के साथ गिरफ्तार
Man arrested with stolen jewellery, mobile phone and cash
आजमगढ़ 14 अक्टूबर :जहानागंज थाने की पुलिस ने पुलिस द्वारा चोरी के आभूषण, मोबाइल व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, ग्राम महाबलपुर भुजही निवासी राजू चौहान पुत्र दूबर चौहान के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा बक्से का ताला तोड़कर कान की चैन टप, नाक की कील, पायल (सफेद धातु) सहित अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए थे।इस संबंध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 305/331(4) BNS पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 लाल बहादुर मौर्या द्वारा की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लहुराडीह पुलिया के पास से अभियुक्त अंकित चौहान पुत्र भरत चौहान निवासी भुजही महाबलपुर को समय 09:35 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की जामा तलाशी में –
• एक जोड़ा कान की चैन टप (पीली धातु)
• एक VIVO टच स्क्रीन मोबाइल
• नकद ₹600/-
बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरों को ₹19,000/- में बेच दिया था, जिसमें से ₹600/- शेष थे तथा बरामद कान का टॉप बेचने जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।