दीपावली पर दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां

Durga Shakti Seva Trust spread happiness among the needy on Diwali

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के सामाजिक संगठन द्वारा बताया गया कि दीपावली खुशियां, प्रेम और प्रकाश का पर्व होने के साथ-साथ दान और सेवा की भावना का भी प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए शहर का सामाजिक संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट इस वर्ष विशेष पहल कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा करीब एक हजार जरूरतमंद और विशेष बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां बांटी जा रही हैं। कहीं बच्चों को मिठाइयां और पटाखे दिए जा रहे हैं तो कहीं वृद्धाश्रम और स्लम बस्तियों में जाकर दीपावली से जुड़ी सामग्री दीये, कैंडल, खरौंदे और जरूरी वस्तुएं वितरित की जा रही हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि इस रोशनी के त्योहार पर कोई भी व्यक्ति अकेला या वंचित महसूस न करे। ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि दीपावली से पूर्व स्लम क्षेत्र के लगभग 150 बच्चों के बीच वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।इस अवसर पर जिले की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक खुशियों की रोशनी पहुंचे।कार्यक्रम में प्रतिभा पांडेय, प्रद्युम यादव, अंकिता वर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button