सनातन सामाजिक संस्था द्वारा मुफ्त नेत्र जांच व मुफ्त चश्मा वितरण एवं मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन शिविर संपन्न

Sanatan Samajik Sanstha organised a free eye check-up camp, free spectacles distribution and free cataract operation.

हिंद एकता टाईम्स भिवंडी

रवि तिवारी

डोंबीवली-डोंबीवली के दाचडी गाँव स्थित यादव नगर तुकाराम चौक स्थित सनातन सामाजिक संस्था द्वारा मुफ्त नेत्र जांच व मुफ्त चश्मा वितरण व मुफ्त मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर संपन्न किया गया । इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सनातन सामाजिक संस्था व अष्टधातु शिवमंदिर, ॐ शिवशंभू कावडिया, मां शारदा मित्र मंडल, श्रीराम जलयात्रा, साहू तेली समाज वेल्फेयर सेवा संस्था, श्रमिक सहायता समिति, शिव मित्र मंडल,ॐ साई मित्र मंडल, जय माता दी ग्रुप आदि के संयुक्त तत्वावधान में भक्ति वेदांत हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मीरा रोड के कुशल नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया जिसमें २०४ लोगों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया वहीं लोगों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका आपरेशन भक्ति वेदांत नेत्र हास्पिटल में मुफ्त किया जायेगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय नगरसेवक जलंधर पाटिल के हाथों किया गया । मुख्य अतिथियों में रमाकांत पाटिल , संस्कार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष चौधरी गयाप्रसाद यादव , समाजसेवी शिवसागर यादव , सभाजीत यदुवंशी , आचार्य सूरजपाल यादव , लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र (केशव) यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सनातन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव , महासचिव भरत यादव , कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार यादव , कार्याध्यक्ष जय सरोज यादव , सहकोषाध्क्ष चन्द्रजीत यादव , उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता , मुकेश यादव , मुकेश चौरसिया , विवेक यादव , सचिव राम आसरे यादव , राजू यादव , शैलेष यादव , शिक्षासमिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , संगठन समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव , संगठन समिति उपाध्यक्ष जामवंत यादव , विद्यासागर चौधरी,
रतीलाल गुप्ता,अशोक गुप्ता, संजीव गुप्ता, नीरज गुप्ता, पितेश गुप्ता, राम नवल जायसवाल, नागेंद्र चौधरी, गिरजा जायसवाल, श्याम सुंदर विश्वकर्मा सुभाष गुप्ता सरवन गुप्ता नारायण राजभर त्रिलोकी जायसवाल दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता विजय सिंह शिवमंगल सिंह लालजी गुप्ता आशीष गुप्ता सुरेश गुप्ता सत्य प्रकाश जायसवाल आदि टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button