पुलिस ने लौटये खोया मोबाईल फोन खुश हुए मोबाईल मालिक
Police returned the lost mobile phone and the mobile owner was happy.
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी कोन गांव पुलिस व्दारा चोरों व झपटमार गिरोह व्दारा चोरी की गई मोबाइल फोन को बरामद कर नागरिको को उनका मोबाईल फोन लौटाया। मोबाईल मालिक अपना फोन पाकर नागरिकों नें खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की सराहना की।भिवंडी में चोरों तथा झपटमार गिरोह व्दारा ५,६ लाख रुपये कीमत की चोरी की २५ मोबाईल फोन को बड़ीही तत्परता के साथ बरामद किए जाने के बाद कोन गांव पुलिस ने लोंगों को बुलाकर सभी मोबाईल फोन मालिकों को उनका फोन वापस किया। कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक ने बताया कि केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीई,आई,आर,) पोर्टल की मदत से पखवाडे के अंदर पुलिस जवानों ने अथक प्रयास के बाद खोए हुए मोबाईल फोन को बरामद किया है।जो नागरिक संपत्ति सुरक्षा का केलिए एक कारगर कदम है। सीई,आई,आर प्रणाली जो आईमईआई नंबरों के माध्यम से चोरी की गई मोबाइल को खोज निकालने में महत्व पुर्ण भूमिका निभाती है। जिसका उपयोग कोन गांव पुलिस ने सफलता पुर्वक उसका उपयोग किया। वरिष्टट पुलिस निरिक्षक गायकवाड व महिला पी,ओ सिपाही घंडत की टीम ने यह सराहनीय कर्य किया है।