आजमगढ़:मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भयंकर युद्ध लक्ष्मण होते हैं मूर्छित
A fierce battle ensues between Meghnath and Laxman, who falls unconscious.
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में आठवें दिन मंगलवार को अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का हुआ भव्य मंचन। आठवें दिन के मंचन में राम द्वारा ,लिंग थापी कर विधवत पूजा।शिव समानवो मोहि और न दूजा।।समुद्र के किनारे रेत से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा कर के लंका पर चढ़ाई करते है युद्ध से पहले अंगद को दूत बनाकर लंका में भेजते है।अंगद रावण को बहुत समझते है लेकिन अभिमानी रावण एक भी नहीं सुनता है और कहता है जाकर कह दो रावण युद्ध के लिए तैयार है। अंगद यह समाचार प्रभु राम को बताते है।फिर लंका में मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भयंकर युद्ध होता है।जिसमे मेघनाथ लक्ष्मण पर शक्ति बाण का प्रयोग करता है लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। यह देख राम सुग्रीव विभीषण सभी लोग व्याकुल हो जाते है।हनुमान जी लंका से वैद्य को लेकर आते है वैद्य जी बताते है द्रोणागिर पर्वत से संजीवनी बूटी आएगी तभी इनके प्राण बच सकते है।हनुमान जी बूटी लेकर आते है बीच में भरत जी से मुलाकात होती है उन्हें सारी बात बताते है सुनकर भरत बहुत दुखी होते है। वहां से हनुमान जी बूटी लेकर राम के पास आते है वैद्य जी तत्काल उपचार करते है लक्ष्मण उठ जाते है यह देख सभी लोग जय श्री राम का नारा लगाते है जनता यह दृश्य देख भावविभोर हो गई। जिसमें राम आशीष तिवारी लक्ष्मण,कृष्ण शर्मा जामवंत,शिवा मौर्या सुग्रीव, अमित शर्मा,अंगद दिनकर राय,रावण राहुल यादव, मेघनाथ पवन शर्मा,वैद्य सुरेंद्र राय,विभीषण लकी गुप्ता,हनुमान प्रिंस राय, व्यास विजय राय मंच का संचालन अमित सिंह ने किया।