Azamgarh news:चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल अजमतगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 11 बच्चों को किया गया सम्मानित

A painting competition was organised at Children Public School, Azamgarh, where 11 children were honoured.

अजमतगढ़। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल अजमतगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुल 400 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10:00 बजे विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर सेवक अजय साहनी रहे, जिन्होंने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।विद्यालय के प्रत्येक वर्ग से चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय साहनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी तरह मेहनत करते रहें और आगामी प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन करें।”,विद्यालय के संस्थापक सी. एल. गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने न केवल अपने घर का बल्कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बच्चों को विद्यालय की हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, प्राचार्य पुष्पा सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ  जितेंद्र, राजेश यादव, बलिराम मौर्य, आकांक्षा सिंह, कृति श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, शाहिद, संतोष यादव, परशुराम सोनकर, विक्की और प्रमोद मौजूद रहे।पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं में निरमा, आराध्या पटेल, अभिनय, स्वरा प्रसाद, अभी यादव, प्रज्ञा मौर्य, अमृता मौर्य, एंजेल और सोना राय शामिल हैं।कार्यक्रम का समापन सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ और अगले वर्ष प्रतियोगिता में और अधिक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने के संदेश के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button