लालगंज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

Women and girls were made aware under Mission Shakti Phase 5 in Lalganj.

लालगंज (आज़मगढ़)। महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ की ओर से मिशन शक्ति फेज 5 के तहत विकास खंड लालगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय सरुपहा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लालगंज अनीश कुमार मौर्य ने कहा कि महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुसार सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में महिला पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। अनीश कुमार मौर्य ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे संकट की स्थिति में खुद की रक्षा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर फतिंगन अहमद, मोफीद अहमद, गुलाबचंद सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button