Azamgarh news:पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर के आयोजन
Organization of Pandit Deen Dayal Upadhyay Animal Health Camp
लालगंज (आजमगढ़ ) विकास खण्ड लालगंज के चेवार पश्चिम गांव मे बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर के आयोजन का शुभारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज अरुण कुमार सिंह व डा0 अखिल कुमार पाण्डेय ने गौ पूजन कर किया। पशु आरोग्य शिविर मे अनिल सिंह , प्रदीप यादव , जय प्रकाश सिंह , लक्ष्मण सिंह, भवन राम , संजय तिवारी , कन्हैया राम सहित अन्य पशु पालको के पशुओ की सामान्य चिकित्सा , कृमि नाशक दवापान , लघु शल्य चिकित्सा , अल्ट्रासोनो ग्राफी / गर्भ परिकरण , बाझपन चिकित्सा , कृत्रिम गर्भाधान, बधिया करण , टीका करण के साथ- साथ पशुधन वीमा की जानकारी दी गयी । पशु आरोग्य शिविर मे नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया । इस अवसर पर कमलेश सिंह मंडल महामंत्री देवगांव , पूर्व प्रधान रामफेर राम रामपूजन यादव , डा0अखिलेश कुमार पांडेय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लालगंज , डॉ अवधेश यादव, चंद्रशेखर , दिनेश मिश्रा, वेटरनरी फार्मासिस्ट उपासना सिंह , पशुधन प्रसार अधिकारी निखिल , सत्यजीत , पंकज सहित अन्य लोग शिविर मे उपस्थित रहे ।