Azamgarh news:घर में संदिग्ध हालात में युवती की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Azamgarh: Young woman dies under suspicious circumstances at home, post-mortem report awaited
आजमगढ़ 15 अक्टूबर: जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव में बीती रात 24 वर्षीय शिवांगी प्रजापति की उनके घर की पहली मंजिल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी रात में परिजनों को मिली, जिससे घर में मातम छा गया।हालांकि परिजन सीधे पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और सुबह उसे श्मशान घाट ले गए। चिता सजाने की तैयारी के दौरान ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और औपचारिक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।