आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज मार्केट को पहली फोटो स्टूडियो देने वाली शीला देवी का हुआ निधन

Sheela Devi, who gave the first photo studio to Bilariaganj Market of Azamgarh district, passed away.

ब्यूरो रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ । जानकारी के अनुसार शीला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री रंनू राम यादव मलेटरी मैन बिलरियागंज की निवासी थीं। जिन्होंने 1980 के दशक में बिलरियागंज मार्केट को एक फोटो स्टूडियो की दुकान खोलकर आम जनता की सेवा चालू किया उस समय जिले के उत्तरांचल क्षेत्र में किसी भी मार्केट में कोई फोटो स्टूडियो नहीं थी। मात्र बिलरियागंज बाजार ही एक ऐसी मार्केट थी जहां फोटो स्टूडियो थी और जिसका संचालन शिला देवी का परिवार कर रहा था । यहा फोटो बनवाने के लिए लोग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी से आया करते थे। जैसे रौनापार थाना क्षेत्र महराजगंज थाना क्षेत्र सहित आदि इलाके से लोग आते थे।1980 का दशक एक ऐसा दशक था कि जब लोग काला और सफ़ेद फोटो बनवाते थे तब दो से तीन दिन बाद मिलता था।और जब रंगीन फोटो बनवाते थे तब 15 से 20 दिन लग जाता था।जब कि उस समय लोगों को अपना फोटो देखने की मन मे काफी उत्सुकता थी। शिला देवी का परिवार आज भी फोटो इस्टूडियो की दुकान का संचालन कर रहा है। जो यादव फोटो स्टूडियो के नाम से तब जानी जाती थी और आज भी जानी जाती है। शिला देवी अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्रियों साहित नती व पोते,बहू और दामाद का हरा भरा परिवार छोड़ गई हैँ।उनकी यह कमी परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button