Azamgarh news:गंगोली नदी में बोरे में मिले पशु के सिर और टूटी बाइक से मचा हड़कंप
Azamgarh: Head of a banned animal found in Gangoli river, anger among people, police starts investigation
रिपोर्ट: जितेंद्र शुक्ला
माहुल, आजमगढ़।।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह गांव के पुल के पास गंगोली नदी में बृहस्पतिवार को सुबह बोरे में दो प्रबंधित पशु का तीन सिर और एक छत ग्रस्त बाइक जिसका अगला चक्का गायब मिलने से सनसनी फैल गई।मौके पर अहरौला और फूलपुर की पुलिस पहुंची थोड़ी देर तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद फूलपुर की पुलिस ने लिखा पढ़ी शुरू कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।पशु के सिर को गड्ढा खुदवाकर नदी के किनारे ही दबवा दिए गए।बृहस्तिवार की सुबह जब लोग पुल से से गुजरे तो उन्होंने नदी में बाइक और पशु का सिर बाइक और बैग पड़े देखे।देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उनमें रोष फैल गया।सूचना पर फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद सीओ किरणपाल सिंह,अहरौला की पुलिस मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला ली गई।पानी से प्रतिबंधित पशु का सिर और टूटी बाइक बरामद हुआ तो लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि पशु का सिर काफी पुराना लगता है बाइक किसका है इसका पता लगाया जा रहा है।