Azamgarh news:मेला देखकर लौट रहे पूर्व प्रधान के बेटे पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
Sensation in Nizamabad: Former Pradhan's son attacked, fights for life in hospital
आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीहा ईदगाह के पास शुक्रवार की देर रात एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया।जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान विक्की पुत्र पूर्व प्रधान लालचंद, निवासी ग्राम पंचायत खोदादादपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विक्की फरीहा मेला देखने गया था। मेला देखकर जब वह घर लौट रहा था, तभी ईदगाह के समीप कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर बुरी तरह पिटाई कर दी।हमले में विक्की गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।वर्तमान में युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।