गंभीरपुर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर धराया
Azamgarh: A notorious cow smuggler was injured in an encounter with the Gambhirpur police station, and a pistol and cash were recovered.
आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना गंभीरपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। बीती देर रात ग्राम विषहम मोड़ से सुरजनपुर मार्ग पर पुलिस व गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया।घायल अभियुक्त की पहचान सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिंटू पुत्र जान मोहम्मद निवासी बघरवारा मटियारी थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु पीएचसी मुहम्मदपुर भेजा, जहाँ से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और ₹19,470 नकद बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है और जनपद मऊ में भी उसके विरुद्ध पशु तस्करी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय टीम ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिस सूझबूझ, साहस और सतर्कता का परिचय दिया, उसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने कहा, “आजमगढ़ पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”