Deoria news, 19.91 करोड़ से होगा बैतालपुर बालटिकरा मार्ग का कायाकल्प
19.91 करोड़ से होगा बैतालपुर बलटिकरा मार्ग का कायाकल्प,
देवरिया।
विकास को नई गति देगी यह सड़क – सूर्यप्रताप शाही,
देवरिया लोकसभा का होगा चौमुखी विकास शशांक मणि,
विकास खंड बैतालपुर मे शुक्रवार, क्षेत्र के बैतालपुर से बलुआ बरपार होते हुए बल्टिकरा तक जाने वाली लगभग 9.2 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए बैतालपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सदर सांसद शशांक मणि के द्वारा भूमिपूजन और शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुआ । वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जो अब बढ़ाकर 5.5 मीटर हो जाएगी । इस सड़क का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था पी डब्ल्यू डी की देख रेख गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न होगा । इस दौरान कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि यह सड़क स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी और क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा, इस सड़क के निर्माण से स्थानीय यातायात में सुधार होगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
यह सड़क स्थानीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी और व्यापार को भी बढ़ावा देगी। सड़क के चौड़ीकरण होने से स्थानीय विकास के साथ क्षेत्र के विकास को नई गति देगी । श्री शाही ने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा।
सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि देवरिया लोकसभा के विकास के लिए हम लोग सदैव तत्परता के साथ काम कर रहे हैं । इस सड़क के बन जाने से बैतालपुर, सझवां, बलुआ, बरपार सहित सैकड़ों गांवों के लोगों को आने जाने में काफी सुविधा और सहूलियत होगी, तथा बैतालपुर क्षेत्र के साथ साथ देवरिया लोकसभा क्षेत्र का भी चौमुखी विकास होगा । श्री मणि ने कहा कि पिछली सरकारों ने देश की जनता के पैसों को लूटने का कार्य किया , भाजपा सरकार जनता के पैसों को विकास कार्यों में लगाकर देश का नव निर्माण कर रही है । कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह सड़क बैतालपुर क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगी । भाजपा सरकार परिवहन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दृढ़ता के साथ कार्य कर रही है । हम लोग राष्ट्र और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं ।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभय मणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, कृष्णनाथ राय, मंडल अध्यक्ष राजेश निषाद, मंडल उपाध्यक्ष मुकुल मणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय, चेयरमैन बैतालपुर सरिता पासवान, प्रदीप मधेशिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, संजय सिंह सैथवार, डब्लू मणि त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, बसंत मणि, अखिलेश त्रिपाठी, डा राधेश्याम शुक्ला, जितेंद्र सिंह, विजय पाण्डेय, प्रमोद मणि त्रिपाठी डब्लू,गजाधर मणि, प्रदीप जायसवाल, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।