Deoria news, युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन।
देवरिया
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में बरहज विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम, देवरिया के खेल प्रांगण में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रामजी सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं — दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती आदि की प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्गों में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों में संपन्न हुईं। दौड़ प्रतियोगिता में 1500 मीटर बालक वर्ग में अजय यादव, 800 मीटर में शंभू, 400 मीटर में आशुतोष तथा 100 मीटर जूनियर वर्ग में दिव्यांशु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वॉलीबॉल में सीनियर वर्ग में भलुअनी की टीम तथा जूनियर वर्ग में सोनबरसा की टीम विजेता रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका सीनियर वर्ग में गौरा बरहज की टीम विजेता तथा गरिमा पाठक की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में बरचौली की टीम विजेता रही। वहीं बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में गड़ौना तथा जूनियर वर्ग में पलिया की टीम ने विजयी रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
खेल स्पर्धा के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, 1090 हेल्पलाइन, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, साइबर क्राइम एवं विमेन पावर लाइन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। इस अवसर पर शिवम् द्विवेदी, निखिल तिवारी, राहुल मल्ल, मंडल अध्यक्ष शिवम पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद, नीरज, अर्जुन सिंह, संतोष यादव, आशीष सिंह, वीरसेन एवं ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।