Azamgarh news:जहानागंज पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में चलाया साइबर जागरूकता व मिशन शक्ति अभियान
Jahanganj police launched cyber awareness and Mission Shakti campaign at Medical College Chakrapanpur.
जहानागंज, आजमगढ़।थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर टीम एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज (पीजीआई) चक्रपानपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 बी0के0 राव की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराधों से बचाव तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, बाल सहायता 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, तथा महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181 सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी प्रदान की गई।थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि डिजिटल युग में जागरूक रहना ही सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ऑनलाइन लेन-देन से पहले सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक गण, पुलिसकर्मी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में कॉलेज प्रशासन ने जहानागंज पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।