आजमगढ़ स्वदेशी मेला में मुबारकपुर की रेशमी साड़ियों और भदोही की कालीनों ने खींचा लोगों का ध्यान

Mubarakpur silk sarees and Bhadohi carpets attracted people's attention.

आजमगढ़ 17 अक्टूबर: शासन दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदो में यू0पी0 टेªड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये निर्देश के अनुपालन में आज 9वें दिन एशिया के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव द्वारा जादूगरी का कार्यक्रम किया गया, जो कि मेंले मे उपस्थित लोगो द्वारा खूब पसन्द किया गया एवं संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विधालय के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक एवं संगीत का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया तथा मुबारकपुर के रेशमी वस्त्र का प्रदर्शन फैसन शों द्वारा किया गया।  संास्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रंजन चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ़ मण्डल, द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ानें हेतु उद्योग और सेवा के संबध में विस्तरित जानकारी दी गई। श्री पारस नाथ यादव जी द्वारा स्वदेशी मेले का वर्णन करते हुये छात्रों की हौसला अफजाई किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया की यह स्वदेशी मेला जिले मे निर्मित स्थानीयं उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादो की खरीदारी के लिये बड़ा मंच होगा, जनपद के लोगों द्वारा मेलें में ओ0डी0ओ0पी0 मे शामिल प्रोडक्ट्स मुबारकपुर की साड़ियो के प्रति लोगो का रूझान देखा गया। निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी मिटटी के बरतन की खरीदारी लोगो द्वारा जम कर की गई। आजमगढ़ में बने  आवले के उत्पाद – लडडू, बरफी की तारीफ लोगो द्वारा की गई, इस के साथ ही खादी आश्रम द्वारा लगाये गये स्टालों के प्रति भी काफी अच्छा रूझान रहा। मेले के मध्य में लगाया भदोही की कालीन का स्टाल लोगो की रूचि का केन्द्र रहा और बाला जी चौखट द्वारा लगाये गये स्टाल में एक नया प्रोडक्ट जिसका नाम डब्लू0 पी0सी0 जो कि चौखट बनाने के लिए इस्तेमाल होता है जिज्ञासा का केन्द्र रहा। जिससे की स्टॉलों पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का कुल विक्रय लगभग 311000 किया गया। जिससे उत्पादकों/हस्तशिल्पियों को काफी प्रोत्साहन मिला।
मेंले को लोगो के आकर्षण हेतु प्रतिदिन सांयकाल 6 बजे से सांयकाल 7 बजे तक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मेले में उपस्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्टॉल पर मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सी0 एम0 युवा उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार एवं पंजीकरण प्रत्येक दिवस कराया जा रहा है एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारासम्बन्धित विभागीय स्टॉलो को नियमित रूप से सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक बिक्रय सुनिश्चित हो सकें।जिले के आमजन से अपील है कि दिपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादो से अपने धर को सजाये और जी0एस0टी0 के दरो का लाभ उठाने के लिये अधिक से अंिधक संख्या में आ कर मेले का लुत्फ उठाये। स्वदेशी अपनाये प्रदेश को आत्मर्निभर बनायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button