Azamgarh news:कोल बाजबहादुर में फैले बुखार पर सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण- तत्काल राहत एवं नियंत्रण कार्य तेज

CMO conducts on-site inspection of fever outbreak in Kol Bajbahadur - Immediate relief and control efforts intensified

आजमगढ़ 17 अक्टूबर:कोल बाजबहादुर क्षेत्र में बुखार के प्रकरणों की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०. एन.आर. वर्मा ने आज गाँव पहुँचकर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ की सभी परिस्थितियों की विस्तृत जानकारी ली और तत्काल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हनी डा०. शकील को शिविर लगाकर दवाओं के वितरण एवं जांच कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्साधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर रोग नियंत्रण संबंधी जानकारी दी तथा गाँव के प्रधान से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कराते हुए अपेक्षा की कि क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव एवं फागिंग नियमित रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और जन-जागरूकता ही इन बीमारियों की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय है। विभाग निरंतर सहयोग एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।डा०. वर्मा ने गाँव के प्रधान से यह भी अनुरोध किया कि वे क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों को आगे लाकर साफ-सफाई और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक कोल बाजबहादुर क्षेत्र में छः स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लगभग 510 मरीजों की जांच, उपचार एवं परामर्श किया जा चुका है। इनमें से 12 संभावित डेंगू मरीजों के सैम्पल एलाइजा टेस्ट हेतु जिला चिकित्सालय भेजे गए हैं।मलेरिया निरीक्षक एवं पल्हनी चिकित्सालय की टीम घर-घर जाकर इकट्ठा पानी हटाने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा बुखार के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने की अपील कर रही है। इसके साथ ही दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन से अपील किया है कि घरों और आस-पास पानी का जमाव न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार के बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button