Azamgarh news:गणेश त्रिमुहानी सेवा संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Atraulia. Ganesh Trimuhani Seva Sangh organized a huge feast, and a large crowd of devotees gathered.
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़:नगर पंचायत स्थित गणेश त्रिमुहानी सेवा संघ द्वारा मां दुर्गा के विसर्जन के उपरांत बीती शाम एक विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।भंडारे में दूर-दूर से आए भक्तों ने मां दुर्गा का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विविध प्रकार के पकवानों की सुगंध से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु विधायकर ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले के उपरांत गणेश त्रिमुहानी सेवा संघ द्वारा यह भंडारा आयोजित किया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालु माता रानी का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “भक्तों के आने तक भंडारा निरंतर चलता रहेगा।भंडारे में भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। छोटी-छोटी बच्चियों ने भी प्रसाद ग्रहण कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के भव्य आयोजनों से उन्हें अत्यंत आनंद मिलता है।मां दुर्गा के विसर्जन के उपरांत आयोजित यह भंडारा भक्तों के लिए आस्था और उत्सव का संगम साबित हुआ।