Azamgarh news:कोल बाजबहादुर क्षेत्र में बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
Health department activated to prevent fever in Kol Baz Bahadur area, CMO conducted on-site inspection
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ शहर के कोल बाजबहादुर क्षेत्र में बुखार के प्रकोप की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.एन. वर्मा ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत एवं नियंत्रण कार्य तेज करने के निर्देश दिए।सीएमओ डॉ. वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल बाजबहादुर पहुंचकर चिकित्सकों से मुलाकात की और आवश्यक दवाओं के वितरण, साफ-सफाई तथा फॉगिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है और प्रभावित गांवों में चिकित्सीय जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अब तक स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से करीब 510 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 114 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। टीमों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के लक्षण वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जरूरतमंदों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि मलेरिया निरीक्षक और पब्लिक हेल्थ टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर ठहरा हुआ पानी हटाएं, स्वच्छता सुनिश्चित करें और लोगों को जागरूक करें। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य विभागीय कर्मचारी भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।डॉ. वर्मा ने अपील की कि लोग अपने घरों और आसपास पानी न जमने दें, मच्छरदानियों का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार के बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।