Azamgarh news :2 वर्षों से फरार इनामियां चोर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
2 वर्षों से फरार इनामियां चोर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत तुरकौली झाझवा निवासिनी अंजू देवी पत्नी मुंशी चौहान ने अपने घर में हुई चोरी व नकबजनी की घटना के संबंध में तहरीर दी गई थी। घटना में अभियुक्त दुबे चौहान पुत्र रामपलट निवासी तुरकौली (झझवा) के विरुद्ध मु0अ0सं0 639/2023, धारा 457/380/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त को मफरूर घोषित करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त दुबे चौहान पुत्र रामपलट पर इनाम घोषित किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष जीयनपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.10.2025 को अभियुक्त दुबे चौहान पुत्र रामपलट को ग्राम देवापार से अंजान शहीद मार्ग पर जैस पब्लिक स्कूल से 10 कदम आगे, थाना जीयनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 312 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 425/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।